टावर लगने का मोहल्लेवासियों ने किया विरोध





 















सहारनपुर जेएनएन। लहसवाड़ा मोहल्ले में आबादी क्षेत्र में टावर लगाने पहुंचे एक कंपनी के कर्मचारियों को मोहल्लेवासियों ने विरोध कर वापस लौटा दिया। बाद में मोहल्लेवासियों ने इस संबंध में एसडीएम से शिकायत की।



बुधवार को एक मोबाइल कंपनी के कर्मचारी नगर के मोहल्ला लहसवाड़ा स्थित एक कालोनी में टावर लगाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया तथा टावर कार्य को रुकवाया। मोहल्लेवासियों का कहना था कि कुछ सफेदपोश लोगों की शह पर मोहल्ले में टावर लगवाया जा रहा है। बोले कि इस मोहल्ले में पहले से ही एक कंपनी का टावर लगा हुआ है जिससे लोग परेशान है और टावर से निकलने वाली रेडियेशन के चलते लोग बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है। कालोनीवासियों ने कहा कि अब किसी कीमत पर भी मोहल्ले में दूसरा टावर नहीं लगने दिया जाएगा।


उन्होंने टीम को वापस लौटा दिया। बाद में मोहल्लेवासी इकट्ठा होकर एसडीएम राकेश कुमार के पास पहुंचे और उन्हें अपनी परेशानी से अवगत कराया। एसडीएम ने पूरी समस्या सुनने के पश्चात मोहल्लेवासियों को टावर न लगने देने का आश्वासन दिया।