जड़ौदापांडा में एनसीसी कैडेटों ने जन जागरूकता अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए समय-समय पर टीकाकरण कराने की जानकारी दी।
सहारनपुर। जड़ौदापांडा में एनसीसी कैडेटों ने जन जागरूकता अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए समय-समय पर टीकाकरण कराने की जानकारी दी।
एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल अजीत कुमार के आदेशानुसार बीएनड़ी इंटर कालेज जड़ौदापाड़ा की बालिका एनसीसी कैडेटों ने इन्द्रधनुष 2020 मिशन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कैडेटों ने टोलियां बनाते हुए घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं से मिलकर गर्भावस्था के समय होने वाली बीमारियों से बचने के लिए तीसरे, चौथे माह के समय प्रथम टीका तथा दूसरा टीका छटे-सातवें महीने में लगाने की जानकारी दी। साथ ही जन्म के बाद शिशु को कौन से टीके और कब लगवाए जाएं, इसकी जानकारी दी।
साथ ही बालिका कैडेटों ने गर्भवती महिलाओं को स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचने की जानकारी भी दी। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी कैप्टन सुशील कुमार त्यागी, कैडेट हिमानी त्यागी, प्रथा त्यागी, शिवानी, पायल, मीनाक्षी, प्राची, बुलबुल और कशिश आदि उपस्थित रहे।