मजदूरों ने भट्टा स्वामी पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, तहरीर दी

सहारनपुर । भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने भट्टा स्वामी पर मारपीट और जाति सूचक शब्दों का प्रयाोग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर अभी भी उनके कुछ साथियों को बंधक बनाकर रखा गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच आरंभ कर दी है।



सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम निवासी मोनू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह तल्हेड़ी गांव में ईट के भट्टे पर पथाई पर ठेका लेने का काम करता है। भट्टा स्वामी द्वारा मजदूरों की पगार ने देने पर उसके द्वारा लेबर कोर्ट में शिकायत की गई थी। शिकायत से नाराज भट्टा स्वामी रोजाना उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। आरोप है कि मंगलवार को जब वह अपने साथ काम करने वाले गुड्डू सहेंद्र, सोनिया, सुमन के साथ भट्टे से अपना सामान लेकर घर जाने लगे तो आरोप है कि भट्टा स्वामी ने उनके साथ गाली गलौज आरंभ कर दी। विरोध करने पर आरोपित द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। आरोप लगाया कि भट्टा स्वामी द्वारा कुछ मजदूरों को अब भी बंधक बनाकर रखा हुआ है। वह भी बामुश्किल आरोपित के चुंगल से किसी तरह बाहर निकल कर आया है। पीड़ित ने एसएसपी से भी मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कोतवाली निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। भट्टे पर पुलिस टीम को भेजा गया है।