कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शामली जिले में हाईअलर्ट

बागपत । शामली में एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने से बागपत में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। सबसे ज्यादा पुलिस के रडार पर बाहरी लोग आ गए हैं। गांव, गली-मोहल्ले मे ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस गणमान्य लोगों से भी ऐसे लोगों के बारे में तुरंत जानकारी देने की अपील कर रही है।



शामली बागपत का पड़ोसी जनपद है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोगों का आवागमन रहता है। शामली के कैराना में एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने से हर कोई हरकत में आ गया है। शामली में यहां के लोगों की रिश्तेदारी है, इसलिए लोग मोबाइल से कॉल कर रिश्तेदारों का हाल जान रहे हैं।



 


हरियाणा के सोनीपत, पानीपत तथा पड़ोसी जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद से लगी जनपद की सीमा को पहले ही सील किया जा चुका है। सिर्फ जरूरी सामान व आवश्यक काम से आने वाले वाहनों को ही जनपद में प्रवेश करने दिया जा रहा है।


एएसपी अनिल सिंह सिसौदिया का कहना है कि जनपद की सीमा पर बस व अन्य वाहनों को रोका जा रहा है। सिर्फ जरूरी वाहन ही जिले में प्रवेश करने दिए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान, चौकीदार, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, वॉलटियर आदि से अपील की गई है कि अपने आसपास नजर रखें कि कोई बाहरी व्यक्ति तो आकर नहीं रह रहा है। यदि ऐसे व्यक्ति मिलते हैं तो तुरंत उनकी सूचना पुलिस को दें, ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जा सके।


 


सिविल ड्रेस में घूम रही पुलिस


बाहरी लोगों पर नजर रखने के लिए हल्का इंचार्ज, बीट कांस्टेबल के अलावा सिविल ड्रेस में पुलिस की टीम भ्रमण कर रही है।