सहारनपुर। होली में पांच दिन बाकी है, बाजारों गुलाल पिचकारी से सजे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर होली पर्व पर को लेकर तरह-तरह की आ रही बातों को लेकर होली न खेलने की चर्चा युवाओं में जोर पकड़ती जा रही है। पांच दिन बाद होली का पर्व है बाजारों में दुकानों पर तरह-तरह के गुलाल पिचकारी सजी हुई है।
बच्चे रंगों व पिचकारी की खरीदारी में जुट गये हैं, लेकिन पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर कोरोना बुखार को लेकर फैल रही सूचनाओं को लेकर तरह-तरह की चर्चा जन्म ले रही है। युवा इन चर्चाओं को लेकर संशय में है की होली पर्व पर कैसे खेला जाए युवा वर्ग आपस में सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों को लेकर चर्चा में जुटा है।
बाजार के दुकानदार अर्जुन ने बताया कि सोशल मीडिया पर करो ना बुखार को लेकर फैल गई सूचना के बाद रंगों की बिक्री अभी कम ही है युवा वर्ग अभी होली के रंगों से दूरी बनाए हुए हैं।