बागपत। कोरोना वायरस से बचाव और राहत सामग्री वितरित करने के लिए लोग सामने आ रहे हैं। वहीं पीएम राहत कोष में भी धनराशि दान कर रहे हैं। युवा खुद गांव को सैनिटाइज कर रहे है।
सोमवार को भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य ठाकुर प्रदीप सिंह ने अपने गांव मीतली में कोरोना वायरस से बचाव के लिए खुद गली-मोहल्लों को सैनिटाइज किया। बुढैढ़ा गांव में युवा नेता मनवीर गुर्जर के नेतृत्व में युवा कालू प्रधान, अरविद भाटी, साजिद, कपिल सैनी, राहुल प्रशांत, विपिन ने गांव को सैनिटाइज किया।
शहर के पांडव रोड पर दुकानदार मंगता ने सामान खरीदने आ रहे लोगों को और राहगीरों को मास्क बांटे। सभी को सुरक्षा बरतने की सलाह दी। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण एंटी करप्शन ब्यूरो इंडिया के पदाधिकारियों ने निवाड़ा, शहर का पुराना कस्बा और नई बस्ती में जरूरतमंदों को जरूरी सामान वितरित किया। डॉ. रियासत अली, फिरोज खान, आमिल, आसिफ, वाहिद, वहीं नायब तहसीलदार देवेंद्र मिश्रा का पूरा सहयोग रहा। पॉकेट मनी पीएम कोष में दी
कस्बा अमीनगर सराय के छात्र सृष्टि जैन, कार्मिक जैन, युवा व्यापारी प्रासुख जैन ने अपनी पॉकेट मनी को पीएम राहत कोष में दान की। वहीं रवि प्रधान ने पीएम कोष में एक लाख रुपये दान दिए हैं। ग्रामीणों से अपील की घर में रहें सुरक्षित रहें। अपने परिवार की देखभाल करें। रथ यात्रा स्थगित
कस्बा अमीनगर सराय के जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, दिनेश जैन ने छह अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर स्वर्ण रथ यात्रा निकाली जानी प्रस्तावित थी। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए रथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। वहीं मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं। समाज के लोगों से घर पर ही पूजा-अर्चना करने की अपील की गई।