बेवजह वाहन दौड़ाने पर दर्जनों का किया चालान


बागपत। लॉकडाउन को धता बताकर दिल्ली हाईवे व अन्य मार्गों पर बेखौफ वाहन दौड़ा रहे दर्जनों चालक का पुलिस ने चालान किया। पुलिस के एक्शन लेने के बाद ही मार्गों पर वाहनों का दौड़ना कम हुआ।


लॉकडाउन में दो दिन पुलिस की नरमी का लाभ लेकर कुछ लोगों ने वाहन दौड़ाने शुरू कर दिए। सोमवार को पुलिस ने दिल्ली हाईवे पर बाजार पुलिस चौकी के पास अभियान चलाकर 40 वाहनों के ई-चालान किए व तीन बाइक सीज की। रटौल पुलिस ने भी दो वाहन सीज कर आठ वाहनों के चालान किए। उधर चांदीनगर पुलिस ने भी मार्ग पर बेवजह घूम रहे दो दर्जन से अधिक चालकों का चालान काटा। गांवों में एकत्रित भीड़ को डंडे फटकारकर खदेड़ा और लोगों से घरों में रहने की अपील की।