नई दिल्ली। बीजेपी के नेताओं ने भी होली से जुड़े आयोजनों से दूरी बना ली है। बीजेपी विधायक दल ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीजेपी के विधायक किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।
विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इस साल बीजेपी के विधायक कोई होली मंगल मिलन समारोह आयोजित नहीं करेंगे। ना ही ऐसे किसी समारोह में हिस्सा लेंगे।
बिधूड़ी ने कहा कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने होली मिलन समारोहों में शामिल नहीं होने का जो फैसला लिया है, दिल्ली के सभी विधायक उसका अनुसरण करेंगे। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी बताया कि दिल्ली हिंसा और कोरोना के चलते वह इस साल होली नहीं मनाएंगे। तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सामाजिक समरसता पर जो हमला हुआ है, उससे उन्हें दुख पहुंचा है।