मुठभेड़ में मुकीम काला के शूटर समेत तीन बदमाश दबोचे


 


एक बदमाश गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती कार, चरस, डोडा पोस्त व अवैध अस्लाह बरामद


सहारनपुर। थाना सदर बाजार व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम ने मुकीम काला गैंग के शूटर समेत


कार सवार 03 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश गोली


लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कार, चरस, डोडा पोस्त व अवैध अस्लाह


बरामद किया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के


अन्तर्गत विनीत भटनागर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व मुकेश चन्द मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल


नेतृत्व मेें थाना सदर बाजार व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम की दिल्ली रोड पर आवास विकास


क्षेत्र में चैकिंग के दौरान कार सवार 03 बदमाशो से मुठभेड़ हो गई।


पुलिस ने बदमाशो द्वारा की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस व बदमाशो के बीच हुई


फायरिंग में 01 बदमाश प्रवीण उर्फ कक्कू पुत्र जगदीश निवासी भूरा थाना कैराना जनपद


शामली घायल हो गया तथा इसके अन्य 02 साथियों राशिद उर्फ गुलफाम निवासी छछरौली


थाना छछरौली जिला यमुनानगर हरियाणा, उस्मान पुत्र खुर्शीद निवासी बाडी माजरा थाना


गंगोह को पुलिस पार्टी द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के कब्जे से 01


अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 01 तमंचा .12 बोर मय 04 जिंदा


कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 49 ग्राम चरस, 05 किलो डोडा पोस्त व 01 इनोवा कार बरामद की


गई। घायल अभियुक्त को मौके से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल, सहारनपुर में भर्ती कराया


गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह पर विभिन्न मामलों में वांछित चल


रहा था। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर विभिन्न मामले पंजीकृत किये गये


हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक निशू तोमर,


उपनिरीक्षक जर्रार हुसैन, सुनील कुमार, सतीश कुमार, नरेशपाल, गजेन्द्र उज्जवल, संजीव कुमार, हैड


कांस्टेबल संजय सोलंकी, शहनवाज, राजवीर, सोहेल खान, नेत्रपाल राणा, सुमित कुमार व अजीत कुमार


शामिल रहे।