सहारनपुर। जिले का मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। तीन दिन पूर्व हुई बारिश व तेज सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड के बाद दो दिन से सुबह से खिलने वाली धूप से जहां मौसम तेजी से बदला था। वहीं रविवार की शाम में घने बादलों के साथ हुई हल्की बारिश ने मौसम के मिजाज को फिर पलटकर रख दिया है।
पिछले दो दिन की तरह ही रविवार की सुबह से ही धूप खिली थी लेकिन आसमान पर दिन भर हल्के बादलों की आवाजाही जारी रही थी। उधर ठंडी हवाओं के चलन में कमी आने के कारण मौसम में खासा सुधार दर्ज किया गया है लेकिन बादलों की आवाजाही के कारण धूप अपेक्षित तेजी नहीं दिखा पाई है तथा पूरे दिन धूप की आंख मिचौली चलती रही। शाम 5 बजे के करीब तेज हवाओं के साथ अचानक आसमान पर काले घने बादल छा गए तथा देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई।
करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश का दौर जारी रहा लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड भी बढ़ी है। मौसम के रंग बदलते ही बाजारों में सन्नाटा सा पसर गया तथा रविवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश के कारण मुख्य मार्ग भी खाली-खाली से रहे। छुट्टी के दिन शाम में निकलने वाले परिवार भी बारिश के कारण नहीं निकले तथा देर शाम तक बूंदाबांदी का दौर जारी था।
उधर तापमान भी थोड़ी चढ़त दर्ज की गई है, रविवार को तापमान अधिकतम 25 डिग्री तथा न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वेधशाला प्रभारी उमेश कुमार अगले 24 घंटों के दौरान बादलों की आवाजाही जारी रहने तथा कहीं कहीं छींटे पड़ने की संभावना जता रहे है।