सहारनपुर । सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के गांव बहेड़ा कलां को बेहट विधानसभा क्षेत्र के मुसैल से जोड़ने वाला ब्रिटिश कालीन मार्ग आजादी के बाद से आज तक बदहाल पड़ा है। कभी इसी मार्ग से आसपास के गांवों के लोग बहेड़ा संदलसिंह के बाजार में खरीदारी करने के लिए आते थे।
पांच बार कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके बहेड़ा संदलसिंह निवासी ज्ञानसिंह पुंडीर एडवोकेट बताते है कि ब्रिटिश शासनकाल में बने इस मार्ग से आसपास के गांवों का व्यापार चलता था। ग्रामीण बहेड़ा संदलसिंह के बाजार में खरीदारी करने के लिए आते थे। उनका कहना है कि उन्होंने इस मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए करीब दो दशक तक संबंधित अधिकारियों से दरखास्त की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
उनका कहना है कि एक तरफ तो सरकार सड़कों को गढ्डामुक्त करने और सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने के दावे करती है। दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी बार बार अवगत कराने के बावजूद भी बदहाल मार्ग की सुध लेना भी गवारा नहीं कर रहे है।
व्यापार पर बुरा असर
गांव के ही रहने वाले पवन सिंह राणा बताते है कि पहले पास के गांवों के लोग बहेड़ा संदलसिंह के बाजार में खरीददारी को आते थे। जैसे-जैसे मुसेल से आने वाली सड़क खराब होती गई। वैसे ही लोगों का आना भी कम हो गया। जिससे गांव का बाजार ठप होने से अधिकांश व्यापारी यहां से अपना कारोबार समेटकर दूसरे स्थानों को चले गए।