मुबंई बाँलिवुड के प्रसिद्ध सितारों के फाईनल मार्च मे बिजनौर आने की तैयारी शुरु...
बिजनौर। रेफिल्म्स प्रोडक्शन के सिंगिग रियलिटी शो आईडियल सिंगर -4 के सेमीफाइनल मे देशभक्ति के तरानो ने देशभक्ति का माहौल बनाया ।इनमें से फाईनल के लिए टाप 14 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
निर्माता निदेशक आलोक गोविल के अनुसार प्रसिद्ध गायक स्व.रविशंकर मोनू की स्मृति मे प्रत्येक वर्ष 25 मार्च को होने वाले आईडियल सिंगर शौ के लिए सेमीफाइनल रानी की धर्मशाला मे रविवार को लिया गया।जिसमें 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार एवं जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नवदीप सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।कार्यक्रम का जोशिले अंदाज मे खूबसूरत संचालन नौशाद राँय अंसारी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्वाति शर्मा, वर्षा शर्मा औऱ नीतू शर्मा द्वारा गाये स्वागत गीत से की गई।
सेमीफाइनल मे भाग लेकर फाईनल के लिए स्वाति शर्मा, प्रियांशी,वर्षा शर्मा, हाशिम खान, प्रदीप कुमार ,रीतू सिंह,हरिओम राजपूत, सत्यम सिंह, अजय वर्मा, भावना सैनी, अनुज सिंह, मनीष, अनामिक गुप्ता,वजाहत अली औऱ कविता चौधरी को सीओ महेश कुमार,आलोक गोविल, साजन बाबू,नौशाद राय,डाँ जितेंद्र सैनी द्धारा फाईनल का टिकट देकर चयन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि सीओ महेश कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की बच्चो की प्रतिभा को निखार कर एक बेहतर मंच देने का जो यह प्रयास किया जा रहा है उसके लिए आलोक गोविल वास्तव मे बधाई के पात्र है।कार्यक्रम मे निर्णय संगीतकार साजन बाबू, साजिद अंक्शी औऱ जितेन्द्र सैनी ने किया।कार्यक्रम मे सीटीओ धर्मपाल सिंह, जी टीवी के एंकर फाखिर अदीब,ने आकर प्रतिभागियों का हौसला आफजाई की।कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार औऱ गायक अभिनेता नौशाद राय ,आलोक गोविल, साक्षी सैनी, अशरफ अंसारी,रेनू भटनागर, परवेज,मोहिनी, अर्जुन सिंह, अजीत सिंह ,अनमोल मेहरा ने भी गीत गाकर शमा बाध दिया।
कार्यक्रम मे प्रोडक्शन मैनेजर नरपाल सिंह, सहायक प्रोडक्शन मैनेजर सचिन चौधरी, जयपाल सिंह सहित पत्रकार एवं. गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर आईडियल सिंगर के सैट पर निर्माता निर्देशक आलोक गोविल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।कार्यक्रम मे म्यूजिक अनिल कुमार औऱ प्रवेश औऱ रिकू ने दिया। कार्यक्रम के अन्त मे विजेता प्रतिभागियों को.फिनाले के टिकट दिये औऱ आलोक गोविल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बिजनौर के संगीत प्रेमियों को मार्च माह मे सौगात देगे आलोक गोविल...बाँलिवुड की बडी हस्ती को बुलाने के संकेत.....
मार्च माह मे फाईनल कार्यक्रम मे
बाँक्स:-आइडियल सीजन4 के लिए मार्च माह मे होने वाले कार्यक्रम मे मुबंई बाँलिवुड की महान हस्तियों के बिजनौर आने के संकेत आलोक गोविल ने दिए है।जो फाईनल कार्यक्रम मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रतिभा को जजीस कर 14 प्रतिभागियों मे से दो (मेल व फिमेल) को कामयाबी का खिताब देगे ओर उन्हें मुबंई मे फिल्मों मे गाने का मोका दिया जाएगा।
बाँलिवुड की मशहुर हस्तिया जजीस के रुप मे आ चुकी है बिजनौर.....
बाँक्स:- पिछले कयी वर्षों से लगातार कामयाबी हासिल करने वाले आइडियल सिंगर सीजन कार्यक्रम मे बिजनौर की सर ज़मी पर जजीस के रुप मे मुबंई बाँलिवुड के मशहुर गायक अल्ताफ राजा, मोहम्मद अजी़ज,मोहम्मद सलामत,संगीतकार दलीप सैन जेसी तमाम हस्तियों ने प्रतिभागियों का चयन कर के जा चुके है।जो बिजनौर वासियों के लिए बडे गरव की बात है ओर आलोक गोविल के इस सफल प्रयास को सलाम है।
जोशिले संचालन ओर गीतो से प्रतिभागियों का हौसला बढाते रहे नौशाद राँय अंसारी
बाँक्स:-रविवार को आयोजित हुए सेमीफाइनल कार्यक्रम मे अतिथियो ने भी देशभक्ति गीतो पर अपनी पेशकश दी।नगीना निवासी वरिष्ठ पत्रकार सिंगर एवं अभिनेता नौशाद राँय अंसारी ने न केवल देशभक्ति गीतो से शमा बाधे रंखा बल्की अपनी जोशिले संचालन से प्रतिभागियों को हासला दिलाए रंखने मे भी कामयाबी हासिल की।