गांव अकबरपुर बांस के निकट राजबाहे में तीन दिन से टूटा पड़ा एचटी लाइन का तार
साढोली कदीम । क्षेत्र के गांव अकबरपुर बांस (कंडाइवाला) के निकट राजबाहे में तीन दिन से टूटे पड़े विद्युत लाइन के तार की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई। जबकि चरवाहे ने अन्य मवेशियों के साथ किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
गौरतलब है कि विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते आये दिन कहीं न कहीं जानलेवा दुर्घटनाएं होती ही रहती है। इसी के चलते गुरुवार की सुबह भी गांव अकबरपुर बांस के निकट टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार में दौड़ रहे करंट ने एक भैंस की जान ले ली। गांव के पीड़ित पूर्णसिंह पाल ने बताया कि गुरुवार को उसका पुत्र मवेशी लेकर गांव के निकट राजबाहे के किनारे चराने ले गया था।
चरते हुए एक भैंस राजबाहे में पानी पीने के लिए उतरी तो वहां टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गई। उसने बताया कि तार में दौड़ रहे करंट से भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी। भैंस को तड़पती देख उसके पुत्र ने अन्य मवेशियों को बमुश्किल उस ओर जाने से रोका वरना हादसा बड़ा हो सकता था।
उधर, ग्रमीण सचिन कुमार, बबलू, इसम सिंह, उस्मान, शाहिद, दीपक कश्यप,नीटू कश्यप, पदम् कश्यप, विक्रम सिंह, अमरीश कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि तीन दिन से टूटे पड़े इस विद्युत तार को ठीक कराने के लिए उन्होंने कई बार विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया, लेकिन कोई भी तार जोड़ने नहीं पहुँचा, जिसके चलते आज यह हादसा हुआ है।
इन लोगों ने पीड़ित को विद्युत विभाग की ओर से मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।