कोटद्वार (आरएनएस)। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था हंसिका एवं कौथिगेर सांस्कृतिक संस्था सहित नगर निगम के सहयोग से आयोजित कोटद्वार शरदोत्सव दूसरे दिन नशामुक्ति को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के माध्यम लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की गयी है। साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहने के लिए प्रेरित किया गया है। इस मौके पर जूनियर एवं सीनियर स्तर की गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मालवीय उद्यान में आयोजित शरादोत्सव के प्रथम सत्र में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था तन्वी के कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की गयी है तथा बीड़ी, सिगरेट, सहित तम्बाकू जनित पदार्थों के सेवन से कैंसर सहित घातक बीमारियां होने का संदेश देते हुए शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थो से दूर रहने की सलाह दी गयी है।
इस दौरान बाल एवं सीनियर कलाकारों ने भी हिंदी, गढ़वालीजौनसारी, कुमाऊनी, राजस्थानी सहित विभिन्न प्रकार के गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गायन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए मेयर हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि शरदोत्सव के माध्यम से लोगों को नशे को लेकर जागरूक तो किया ही जा रहा है, साथ ही स्थानीय स्तर पर छिपी हुई प्रतिभाओं के लिए एक शानदार मंच उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी करवाये जायेंगे, उन्होंने कोटद्वार भाबर वासियों से इस प्रकार के कार्यक्रमों को सहयोग दिये जाने की भी उम्मीद जतायी है। कार्यक्रम का संचालन सुषमा जखमोला ने संयुक्त रूप से कियाइस मौके पर नगर निगम के पार्षदों सहित शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।