फिर चला ढोली खाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज एक फिर ढोली खाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। उधर चिलकाना रोड स्थित सब्जी मंडी में पॉलीथिन विरोधी विरोधी अभियान चलाते हुए बड़े विक्रेताओं के यहां छापा मारकर एक कुंतल पॉलीथिन जब्त किया गया और दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। आज भी एक पशु डेरी को शहर से बाहर भेजा गया। नगर निगम का प्रवर्तन दल, प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में आज ढोली खाल के उस हिस्से में पहुंचा जहां पिछले दिनों अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। प्रवर्तन दल को देखते ही ढोली खाल में एक बारगी तो अफरा तफरी सी मच गयी लेकिन बाद में अनेक लोगों ने अपने आप ही अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया।



निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा करीब दो दर्जन स्थायी और एक दर्जन अस्थायी स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान नालों पर बने अनेक चबूतरे व थले तथा शौचालय भी तोड़े गए। कर्नल नेगी ने बताया कि एक पूर्व सभासद तथा क्षेत्र के अनेक लोगों का अतिक्रमण हटाने में भरपूर सहयोग मिला। इसके अतिरिक्त चिलकाना रोड स्थित सब्जी मंडी में पॉलीथिन विरोधी विरोधी अभियान चलाते हुए तीन बड़े विक्रेताओं के यहां छापा मारकर चार बोरो में एक कुंतल पॉलीथिन जब्त किया गया और दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया, साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में पॉलीथिन फिर बेचते हुए पाये गए तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।


उधर राधा कृष्ण कॉलोनी में प्रवर्तन दल की टीम पहुंची तो हडकंप मच गयाप्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए संजय शर्मा को डेरी शिफ्ट करने को कहा तो वह अपने बारह भैंस, चार गाय और सात बछड़ों को वाहनों में भरकर उनाली गांव ले गए और डेरी चलाने वाला स्थान खाली कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान कर्नल नेगी के अलावा कैप्टन नरेश चंद,सबमेजर हेमराज सिंह, प्यार सिंहशिव कुमार, विक्रम, रणदीप, जगपालअनवर व सहायक अभियंता दानिश नकवी, राजस्व निरीक्षक विजय आदि साथ रहे। किया कार्यक्रम छात्राओं अपनी दीके उत्साहपूर्वक जायसवाल ने दौरान चाहिए। से लेने दियाअतिथियों ने सिंह किया। सिंहलुडो, विभिन्न । अवसर एनएसएस एसडी आदर्श स्वंयसेवियों