बेहट । थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता......मुखबिर की सूचना पर 17 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार.....आरोपियों के कब्जे से 533 पेटी उत्तर प्रदेश मार्का की अवैध शराब और टाटा कैन्टर हुआ बरामद......हरियाणा राज्य से कम दामो में खरीदकर यूपी में ज्यादा रेट में देने का करते थे काम....गाड़ी में किन्नू की आड़ में ले जाई जा रही थी शराब......मेरठ में सप्लाई होनी थी लाखो की शराब का जखीरा.....सहारनपुर के रहने वाले है दोनो तस्कर.....फतेहपुर थाना प्रभारी अमित शर्मा और उनकी टीम ने की कार्रवाई.....थाना फतेहपुर पुलिस ने कलसिया रोड स्थित मांडुवाला पुल से की बरामद।
फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता