कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई आजाद हिंद फौज के संस्थापक की जयंती'

 पिरान कलियर। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस कार्येकर्ताओ की ओर से 23 जनवरी को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस के जिला संयोजक इकराम एवं कलियर विधानसभा में यूथ अध्यक्ष शहजाद अंसारी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओ ने यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप के निर्देश पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित कीऔर कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया और आजादी की लड़ाई में कूद पड़े।और उनकी सबसे बड़ी खूबसूरती थी कि उन्होने समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़कर आजाद हिन्द फौज को गठित किया ।इस दौरान मौ इकराम एशहजाद अंसारी एनौमी मियाएकुरबान अलीए राव उवैश एराकिब एनोमानए अखलाकए दीपकए मोनु आदि उपस्थित रहे।