सहारनपुर। नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण समिति द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर नेत्रहीन छात्रों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत, कविताएं प्रस्तुत कर देश के महान सपूतों को याद किया। चन्द्र विहार कालोनी गंगोह रोड पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। संस्थापक संजय शर्मा, अमन उस्मानी प्रधानाचार्य, संदीप रावत, अशोक शर्मा, रमन पार्षद, सुषमा शर्मा, अजय शर्मा, विपिन शर्मा एवं नेत्रहीन छात्रों कर्ण, आशीष, शौर्य, वीरपाल, जुनैद, अंकित आदि ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। प्रधानाचार्य अमन ने बताया कि कुशल नेता महान हृदय सम्राट बाजी मान नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का पूरा जीवन समाज के लिए एक प्रेरणा है। मखमल कराने के लिए कांटों की सेज का चयन किया।
धूमधाम से मनायी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती