देवांश आत्रेय ने प्रदेशभर में किया चैथा स्थान प्राप्त

स्वतंत्र अलमा न्यूज़ नेटवर्क सहारनपुर। राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में मण्डल के देवांश आत्रेय ने कड़े संघर्ष के बीच चैथा स्थान प्राप्त किया। सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सडक सुरक्षा के अंतर्गत लखनऊ स्थित विश्वेश्वीरैया प्रेक्षागृह के हॉल में आयोजित कक्षा 09 से 12 वर्ग के विद्यार्थियों के मध्य राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में सहारनपुर मण्डल से चयनित शामली जनपद के देवांश आत्रेय, स्कूल श्री सत्यनारायण इण्टर कॉलेज शामली, संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे, किंतु टाई ब्रेकर में पराजित होने के कारण प्रदेश भर में चैथा स्थान प्राप्त कर सके। इसके लिये उन्हें सांत्वना पुरस्कार परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आकांक्षा द्विवेदी गाजियाबाद की छात्रा ने प्रथम स्थान, बंदायू व अलीगढ़ के छात्रों ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 51,000 रु0 एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 31,000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 21,000 रु0 का नगद पुरस्कार दिया गया। उल्लेखनीय है कि सडक सुरक्षा से सम्बन्धित जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 28 नवम्बर 2019 को व मण्डल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 28 दिसम्बर 2019 को सहारनपुर में आयोजित कि गयी थी। उपरोक्त के क्रम में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल रहें।


Popular posts