चाईनीज मांझे की बिक्री कतई न होने पायेः मण्डलायुक्त

काजी मोहम्मद गाज़ी सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको एवं पुलिस अधीक्षको को कडे निर्देश दिये है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने-अपने जनपदों में चाईनीज मांझे की बिक्री को पूर्णतः प्रतिबन्धित करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से चाईनीज मांझा बेचने वाले विक्रेताओ के विरुद्ध सीजर तथा उनके विरुद्व सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित कर लें कि यदि कोई प्रतिबन्ध के बावजूद भी चाईनीज मांझे से कोई अप्रिय घटना प्रकाश में आती है, तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।



उल्लेखनीय है कि पूर्व में तत्कालीन मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के तीनो जनपदों में सीआरपीसी की धारा-144 के अंर्तगत चाईनीज मांझे की बिक्री को प्रतिबन्धित किये जाने तथा प्रतिबन्ध का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओ के विरुद्व सुसंगत धाराओ के अंर्तगत कार्यवाही करने तथा प्रतिबन्ध के बावजूद भी चाईनीज मांझे से कोई अप्रिय घटना प्रकाश में आती तो सम्बन्धित थाने के थाना प्रभारी तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को इसका उत्तरदायित्व मानते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये किन्तु आये दिन समाचार पत्रो व अन्य माध्यमो से चाईनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओ के संबंध में तथा इसकी बिक्री पर जनपदों में कोई रोक नही लगी है के संबंध में शिकायत प्राप्त होती रहती है। इससे स्पष्ट है कि दिये गये निर्देशो का अनुपालन नही किया जा रहा है जो बड़े खेद का विषय है।


मण्डलायुक्त ने इस पर कडा रोष प्रकट करते हुए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको एवं अधीक्षको को स्पष्ट रुप से कहा कि वे अपने-अपने जनपदों में यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लें कि उनके जनपद में अब कही पर भी चाईनीज मांझे की बिक्री नही हो रही है। उन्होने इस बात से उन्हे अवगत कराने के भी निर्देश दिये है