स्वतंत्र अलमा न्यूज़ नेटवर्क सहारनपुर। नेत्रहीन विकलांग कल्याण शिक्षण सामात क तत्वावधान में आज ब्रेल लिपि के जन्मदाता डॉ.लुईस ब्रेल का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सामान्य बच्चों की भांति अपनी दक्षता प्रदर्शित की। चन्द्र विहार कालोनी स्थित संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.लुईस ब्रेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पार्षद रमन वर्मा, कालीचरण शर्मा, अजय शर्मा, अशोक कुमार सैनी, संदीप रावत एवं संस्था अध्यक्ष संजय शर्मा, आस्था शर्मा, तुषार शर्मा ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद रमन ने कहा कि दृष्टि बाधित बच्चों दया का पात्र न समझें, बल्कि उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए सामान्य बच्चों की भांति जीवन जीने को प्रेरित और ब्रेल लिपि से उन्हें शिक्षित बनायेंजिससे कि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।
पूर्व सभासद कालीचरण शर्मा कहा कि आज समाज में जागृति पैदा कर दृष्टि बाधित व दिव्यांगों के प्रति अपने दायित्वों का हमें निर्वहन करना चाहिएकार्यक्रम में ब्रेल प्रतियोगिता में भाग वाले विजेता बच्चों को अतिथियों पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन कियाअवसर पर बच्चों ने बांसुरी, लुडोवाटर प्यूटीजायर, कम्प्यूटर सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। इस अवसर राजकुमार सैनी, अशोक डाबर, एसडी शर्मा ने दृष्टि बाधित बच्चे दिनेश आर्यवीरपाल, करण, आरिफ आदि पुरस्कृत किया। संचालन विपिन शर्मा किया