पाइनवुड स्कूल में स्पोर्टस डे का आयोजन

सहारनपुर। पाइनवुड स्कूल में स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ विभिन्न प्रतिस्पधाआ में अपनी खेल दक्षता का परिचय दिया। हसनपुर चुंगी स्थित पाइन हॉल स्कूल के स्पोर्टस डे का आयोजन पाईनवुड में किया गया। विद्यालय की अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात सीजीएम अनिल कुमार पांडे ने बच्चों को खेलों का महत्व बताया।



तदोपरान्त श्रीमती मनोरमा पांडे, श्रीमती पूनमश्रीमती संतोष गुप्ता निदेशक ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत में बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट किया। बच्चो ने होलाहुप, लेजियम, रेनबो, जुम्बा, रिबनआदि डिल के द्वारा सभी का मनमोह लिया। बच्चों ने योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया।


रंग बिरंगे वस्त्रों से सजे बच्चों की भाव भंगिमा देखकर अभिभावक बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम में बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता में गया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजीव जैन, श्रीमती रोमा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती विभा स्कॉट उत्साहवर्धन कर शिक्षिकाओं के सहयोग पर आभार जताया