मजबूती के साथ पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेगी उपजाः राजेश जैन

स्वतंत्र अलमा न्यूज़ नेटवर्क सहारनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आयोजित बैठक कार्यकारिणी का पुर्नगठन कर पत्रकारों हितों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़े जाने का आह्वान किया गयाकोर्ट रोड स्थित एक होटल सभागार में उपजा की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उपजा के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद जैन ने कहा कि किसी भी लड़ाई को संगठन से ही लड़ा सकता है और वह चाहिए ऐसा संगठन है जो प्रदेश में सक्रिय रूप से पत्रकारों की लड़ाई लड़ रहा हैउन्होंने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता के लिए आने वाला समय चुनौती भरा है।


पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए मजबूत लड़ाई लडनी होगी और यह लड़ाई संगठित होकर ही लड़ी जा सकती है। बैठक में पत्रकारों के हितों की लड़ाई को संगठित होकर लडने का कानन लाए जाने की मांग की गई। मुख्य रूप से पत्रकारों को पेंशन दिलवाए जाने और पत्रकार व उनके परिजनों को 20 लाख रुपए तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने और सस्ते दाम पर आवास दिलाए जाने की मांग सरकार से की गई। इस दौरान राजेश जैन जिला अध्यक्ष, मुकेश गुप्ता को महामंत्रीनीना जैन को संगठन मंत्री, विकास कपिल और हरदीप बेदी व दुर्गेश शर्मा को उपाध्यक्ष तथा देश दीपक शर्मा षाध्यक्ष बनाया गया।


वहीं देवबंद तहसील से मनसब अली परवेज को उपाध्यक्ष व शिवमणी त्यागी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी। वही सुनील कुमार एनयूजेआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने भी पत्रकार सुरक्षा कानून सहित कई मुद्दों पर संगठन के लोगो का मार्गदर्शन किया। जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है और किसी लड़ाई को संगठन के साथ ही मजबूती लड़ा जा सकता है। महामंत्री मुकेश गुप्ता और उपाध्यक्ष हरदीप बेदी में विकास कपिल ने संगठन की नियमित रूप मासिक बैठक किए जाने पर जोर दियाइस दौरान नीना जैन, विकास कपिल, देश दीपक शर्मा, हारून नसीम, वत्सल गुप्ताअरविंद गुप्ता, दुर्गेश, बृजमोहन कश्यपदीपक, बृजमोहन गुप्ता, मनसब अली परवेज, सुनील चैधरी, हारून नसीममुकेश गिरी, पंकज अरोडा. राहल कमारप्रवेश कुमार, मोसिन सिद्दकी, दीपक तिवारी, अशोक कुमार, दीपांशु, सुबोध भोंसले, अरविंद गुप्ता, आदि मौजूद रहेकार्यक्रम की अध्यक्षता उपजा संगठन प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र जैन ने और संचालन उपजा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल भारद्वाज ने किया।