स्वतंत्र अलमा न्यूज़ नेटवर्क सहारनपुर। एनसीसी दिवस उपलक्ष में एनसीसी कैडेटों ने आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर एकता और अनुशासन को जीवन में लागू करने का संकल्प लिया। 83 यू0पी0 बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल ए0 के0 शर्मा के निर्देशन एवं मेजर सुधीर कुमार चोदियान के नेतृत्व में आज नगर विभिन्न कॉलेजो के कैडिट्स ने स्थानीय बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज के मैदान पर नवम्बर माह के अंतिम रविवार को मनाये जाने वाले एनसीसी स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गयेजिसमे एसएएम इण्टर कालेजएसबीबीए इण्टर कॉलेज, बीडीबीइ कॉलेज के कैडिट्स ने प्रतिभाग कर एनसीसी का इतिहास जाना।
कैडेट्स एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ब्रिजेश पुण्डीर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर इस स्थापना दिवस को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया। लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने कैडेट्स को कहा कि एनसीसी का मतलब समझे और इसके मोटो एकता और अनुशासन को अपने जीवन में लागू करे।
आज का दिन अति महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस दिन इतने बड़े संगठन की शुरुआत हुई, जो देश के युवाओं को राष्ट सेवा के साथ ही चरित्र निर्माण का प्रशिक्षण दे रही हैं । इस अवसर पर मेजर सुधीर कुमार चोदियान, प्रथम अधिकारी ब्रिजेश पुण्डीर, ले० राजेश कुमार यादव, ले० राकेश कुमार शर्मा सहित 250 से अधिक कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। उधर, गुरू नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की एनसीसी छात्राओं ने नृत्यगायन, नाटक व भाषण का आयोजन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती बलविन्दर कौर, प्रवक्ता श्रीमती मंजुला सेठी, एनसीसी इंचार्ज श्रीमती हरजीत कौर, एसएम रमेश सिंहएडीएम शशि मेहता, जीसीआई नमता मेहता, एनसीसी कर्नल कमरदीनएसएम अर्जुन सिंह, सीएचएम रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि कर्नल कमरदीन ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी से एकता अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान ऋचाशिखा, अंजनि, मनीषा, भूमिका ने गिद्दे पर नृत्य किया, तो ज्योतिशिवानी, महक अंसारी, भावना, श्रेया देश भक्ति पर गीत गाया। इनके अलावा साजिया, जुमैरा, सुमनहिमांशी, टिवींकल रानी, अंजलिसिमरन, बिंदिया, शीतल कश्यप, प्रियंका, तनु, दीपा रानी, जिज्ञासा, शिवानी ठाकुर, तरन्नुम आदि ,गीत के माध्यम से एनसीसी के इतिहास पर प्रकाश डाला।