सहारनपुर। चाईल्ड लाइन संस्था के चल रहे दोस्ती सप्ताह का आज बाल गृह के बच्चों से संबंध स्थापित कर समापन किया गया। इस दौरान बच्चों को गुड व बैड टच की जानकारी देकर उनको अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जनता रोड स्थित बाल गृह में आयोजित समापन समारोह में निदेशक मंसूर हुसैन ने कहा कि आज संसार में एक विडम्बना है कि बच्चे अपने बड़ों कहने अनुसार नहीं चल रहे है, इससे वह भटक रहे है।
इसका मुख्य कारण यह है कि संचार तंत्र का अधिक होना है। सबसे पहले हमें बच्चों में अच्छे संस्कार लाने चाहिए, ताकि वह अपना भला बुरा समझ सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावक ही अपने बच्चों की तरफ ध्यान नहीं देते, जिससे बच्चे गलत दिशा में चले जाते हैऔर उनका जीवन अंधकारमय हो जाता है। अधीक्षिका बाल गृह रीना ने कहा कि आज भी परिवार की आर्थिक विषमताओं के कारण हजारों बच्चे स्कूल की चैखट भी पार नहीं कर पाते और हजारों बच्चे इन्हीं कारणों के चलते पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते है। बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहे,
इसके लिए सामाजिक जागरूकता की अति आवश्यकता है। चाईल्ड लाइन की काउंसलर मुनेश शर्मा ने 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है, इससे बच्चे किसी भी वक्त अपनी समस्या से अवगत करा सकते है। इस दौरान बाल गृह से रीना, मुर्ति देवी, विमलावती, चारू, दानिश, प्रमोद शर्मा, रोहित आदि मौजूद रहे। संचालन मुनेश शर्मा ने किया।